ग्वालियर।शहर में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है, जहां तीन दोस्तों ने हैवानियत की सारे हदे पार कर दी. वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास, 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
ग्वालियर शहर में नाबालिग लड़की के साथ तीन दोस्तों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग लड़की का अपहरण कर तीनों दोस्त कमरे में ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. जब तक उसके साथ कुछ गलत काम हो पाता, तब तक लड़की के परिजन पुलिस के साथ मौके पर जा पहुंचे. जहां पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दअरसल नाबालिग लड़की को उसके दोस्तों ने दाने बाबा की पहाड़ी शताब्दीपुरम पर बुलाया था, जहां से दोस्त उसे अपनी गाड़ी पर बैठा कर कमरे मेंं ले गए. इस दौरान लड़की को बंधक बनाकर गलत काम करने का प्रयास किया गया. हालांकि उससे पहले ही परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए.
इस मामले में पुलिस ने अपहरण, छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को पकड़कर महाराजपुरा थाने में बंद कर दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं पीड़िता को परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है.