भोपाल। पांच राज्यों के चुनाव के बीच राजस्थान और एमपी के दौरे पर आए पीएम मोदी ने एमपी की जमीन से भी राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोला. पीएम मोदी ने ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "राजस्थान में सरेआम गले काटे जाते हैं वहां की सरकार देखती रहती है." उन्होंने कांग्रेस को विकास विरोधी बताया और कहा "विकास विरोधी जहां जाते हैं तुष्टिकरण वहां आता है. गुंडे अपराधी इनकी सरकार में बेलगाम होते हैं और महिलाओं दलितों आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते हैं." उन्होंने कहा कि विरोधी दलों की सरकारों में क्राइम करप्शन दोनों बढ़ा है.
एमपी की जमीन से राजस्थान सरकार पर गरजे मोदी :एक पंथ दो काज का अंदाज कह सकते हैं इसे. वैसे एक ही दिन में राजस्थान और एमपी दोनो राज्यों के दौरे पर आए पीएम मोदी. लेकिन, ग्वालियर में एमपी की धरती से भी पीएम ने राजस्थान सरकार पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि "राजस्थान में सरेआम गले काटे जाते हैं वहां की सरकार देखती रहती है. विकास विरोधी जहां जाते हैं तुष्टिकरण आता है. गुंडे अपराधी बेलगाम होते हैं. महिलाओं दलितों आदिवासी पर अत्याचार बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि खास तौर पर विरोधियों की सरकार में क्राइम और करप्शन बढ़ा है.