ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करना एक युवक के लिए भारी पड़ गया. लड़की को छेड़ने पर वहां मौजूदा लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
लड़की को छेड़ना पड़ा भारी, भीड़ ने युवक को जमकर पीटा - भीड़ ने युवक को पीटा
ग्वालियर में युवती को छेड़ना एक युवक पर भारी पड़ गया. लड़की के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.
घटना फूल बाग चौराहे कि है, जहां 23 वर्षीय युवती घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी युवक ने उसे छेड़ना शुरू कर दिया. युवक उसके आसपास मंडराने लगा, युवती ने पहले तो उसे इग्नोर किया लेकिन युवक की हरकतें कम होने के बजाय बढ़ती गई. इससे परेशान होकर युवती ने शोर मचा दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिसकर्मियों ने भी आरोपी को पीटा और थाने में बंद कर दिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है.