ग्वालियर।शहर के कंपू थाना क्षेत्र से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां जयारोग्य अस्पताल परिसर में युवक की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी. भीड़ को शक था कि युवक चोरी ने चोरी की थी. परिसर में आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं से मरीज और स्थानीय लोग परेशान थे.
चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, घायल युवक को किया एफआरवी के हवाले - ग्वालियर में मॉब लिंचिंग का मामला
ग्वालियर शहर में चोरी के शक में भीड़ ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिलहाल घायल युवक को एफआरवी के हवाले कर दिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
चोरी के शक में युवक की पिटाई
दरअसल अस्पताल के पास युवक मरीज के अभिभावकों के सामान पर हाथ साफ करने की कोशिश कर रहा था. युवक को ऐसा करते पकड़ लिया गया. इस बीच लोग इकठ्ठा हो गए और युवक की जमकर पिटाई करने लगे. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची एफआरवी ने युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
Last Updated : Mar 1, 2020, 7:36 PM IST