मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमएलबी कॉलेज के छात्रों ने जमकर किया हंगामा, प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन - महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय

ग्वालियर शहर में एमएलबी के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि मौके पर पहुंचकर प्रिंसिपल ने लिखित में ज्ञापन सौंपने की बात कही.

Students created a ruckus in MLB
MLB में छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Jan 22, 2020, 8:07 PM IST

ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (एमएलबी) में छात्रों ने जमकर हंगामा कर नारेबाजी की और तालाबंदी कर कॉलेज स्टाफ को बाहर जाने से रोकने की कोशिश भी की. हालांकि आश्वासन देने के बाद छात्रों ने आंदोलन रोक दिया.

MLB में छात्रों ने किया हंगामा

दरअसल कॉलेज के एक छात्र की पिटाई बाहर के लड़को ने कर दी थी, जिसकी शिकायत प्रबंधन से भी की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस मामले में छात्रों का कहना है कि बाहरी तत्वों का कॉलेज में लगातार आना जाना है. वहीं सीसीटीवी कैमरे कॉलेज में लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन स्थित जस की तस बनी हुई है.

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन में ताला लगा दिया और कॉलेज के दूसरे कक्षाओं को भी बाहर से बंद कर दिया. मामला बढ़ता देख प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों को लिखित में ज्ञापन सौंपने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details