ग्वालियर।शहर में मंगलवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस के घेराव के दौरान कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कलेक्टर और एसपी पर भड़के हुए नजर आए. उन्होंने भरे मंच से अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. कुणाल चौधरी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से कहा, 'जिस तरीके से आपने गुलामी की जंजीरें पहन रखी है, 6 महीने बाद जब हमारी सरकार आएगी तो आपका नाम लाल अक्षरों में लिखा जाएगा.'
सबका हिसाब किया जाएगा:यह प्रदर्शनओलावृष्टि और किसानों की मांगों को लेकर किया गया था. इसमें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी सहित तमाम कांग्रेसी शामिल थे. इस दौरान मंच से विधायक कुणाल चौधरी ने कहा, 'साफ दिख रहा है कि एसपी और कलेक्टर बीजेपी सरकार की गुलामी कर रहे हैं. ऐसे सभी अफसरों की कारगुजारियों का हिसाब कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के पास लाल डायरी में लिखा रखा है. समय आने पर सबका हिसाब किया जाएगा.'