मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयारोग्य अस्पताल में सामने आया बड़ा घोटाला, पैसे लेने के बावजूद कंपनी ने सप्लाई नहीं किया माइक्रोस्कोप - Supply Company

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले पर विधायक ने जांच कराने की मांग की है.

जयारोग्य अस्पताल में सामने आया वित्तीय घोटाला का मामला

By

Published : Aug 24, 2019, 3:45 PM IST

ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी का मामला गरमा गया है. पूरा वाकया सप्लाई कंपनी द्वारा माइक्रोस्कोप खरीदने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. घोटाले की भनक लगते ही स्थानीय विधायक ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. इसके लिए मुन्नालाल गोयल ने संभागीय आयुक्त को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच की जाए.

कंपनी ने सप्लाई नहीं किया माइक्रोस्कोप

मामले पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक गोयल ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि को लगता है कि अनियमिताएं हो रही हैं और अनियमिता और भ्रष्टाचार की बात संज्ञान में आती है तो हमारी मांग है कि जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की अनियमिता की बात सामने आती है, तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामला

  • अस्पताल प्रबंधन ने कंपनी को माइक्रोस्कोप सप्लाई करने का दिया था टेंडर
  • माइक्रोस्कोप खरीदी के लिए सितंबर 2018 में जारी किया था टेंडर
  • टेंडर की शर्त के मुताबिक एक महीने के अंदर सप्लाई करना था माइक्रोस्कोप
  • कंपनी ने बिना एडवांस के सप्लाई देने से कर दिया था मना
  • भुगतान किए जाने के बावजूद नहीं हुई माइक्रोस्कोप की सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details