ग्वालियर। शहर के एमआईटीएस कॉलेज में डे स्कॉलर और हॉस्टल छात्रों में झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. स्थिति बेकाबू होते देख कॉलेज प्रशासन ने मौके पर पुलिस बुलाई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर आपस में झगड़ रहे छात्रों को अलग किया.
आपस में भिड़े MITS कॉलेज के दो छात्र गुट, 12 छात्र घायल - mits college
ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज के छात्रों के बीच हुए वर्चस्व के झगड़े में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए, पुलिस ने मामले में सात उपद्रवी छात्रों को हिरासत में लिया है. कॉलेज प्रबंधन की मांग पर कॉलेज में पुलिस बल तैनात किया गया है.
पूरा मामला दोनों छात्रों के गुटों में वर्चस्व की लड़ाई का बताया जा रहा है. जो पिछले कई सालों से चला आ रहा है. कॉलेज के डे स्कॉलर छात्र और हॉस्टल के छात्र कई बार एक दूसरे पर जानलेवा हमला भी कर चुके हैं. इस बार भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी जिसके बाद दोनों छात्रों में झगड़ा शुरु हो गया.
घटना में एमआईटीएस कॉलेज के एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं. जबकि प्रबंधन की शिकायत पर चार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सात छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. झगड़े के वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस उपद्रवी छात्रों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, फिलहाल कॉलेज प्रबंधन की मांग पर पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक पुलिस बल कॉलेज में तैनात किए है.