ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों का रिजल्ट तैयार और घोषित करने वाली कंपनी इन दिनों प्रबंधन के लिए मुसीबत बनी हुई है. कंपनी अक्सर मार्कशीट में गलतियां कर रही है, जिससे जीवाजी प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. जब भी कोई रिजल्ट घोषित होता है तब यह देखने में आता है कि जो छात्र पिछले सेमेस्टर में टॉपर रहे थे उन्हें इस बार कई विषयों में फेल कर दिया गया.
जीवाजी की मार्कशीट में पास छात्रों को किया जा रहा फेल, विवि पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप
ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रों का रिजल्ट तैयार और घोषित करने वाली कंपनी मार्कशीट में गलतियां कर रही है, जिससे जीवाजी प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार होने का आरोप भी लगाया है.
जीवाजी विश्वविद्यालय
यह है पूरा मामला-
- जीवाजी विश्वविद्यालय में रिजल्ट तैयार करने वाली कंपनी मार्कशीट में गलती कर रही है, जिससे विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं.
- मार्कशीट में भूगोल की परीक्षा देने वाले छात्र को हिस्ट्री में नंबर दे दिए जाने जैसी गलतियां सामने आई हैं.
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता प्रतीक शर्मा ने विवि में भ्रष्टाचार होने की बात कही है.
- ABVP नेता प्रतीक शर्मा ने कहा है कि मार्कशीट ठीक कराने के एवज में जीवाजी यूनिवर्सिटी में रिश्वत की मांग की जाती है.
- वहीं जीवाजी के पीआरओ का कहना है कि कंपनी की गलतियों को चलते विवि की छवि धूमिल हो रही है.
- पीआरओ शांतिदेव सिसोदिया ने बताया की इस कंपनी को हटाने के लिए कार्य परिषद में प्रस्ताव रखा गया है.
- नई कंपनी टेंडर लेने के लिए जैसे तैयार होगी, इस कंपनी को हटा दिया जायेगा.