मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोचिंग से लौट रहे युवक को बदमाशों ने पीटा, घटना CCTV में कैद - युवक को बदमाशों ने पीटा

ग्वालियर के माधव गंज थाना क्षेत्र में कोचिंग लौट रहे एक युवक के साथ चाय की दुकान में 4 बदमाशों ने मारपीट की. युवक के साथ मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

miscreants beaten Youth who returning from coaching in gwalior
युवक को बदमाशों ने पीटा

By

Published : Feb 4, 2021, 3:47 PM IST

ग्वालियर। माधव गंज थाना क्षेत्र में कोचिंग से लौट रहे एक युवक पर चार बदमाश ने हमला कर दिया, हमले से बचने के लिए युवक पास की एक चाय की दुकान में पहुंच गया, जहां बदमाशों ने उसका पीछा कर मारपीट कर दी. बीच-बचाव कराने आए दुकान संचालक और ग्राहकों के साथ भी बदमाश ने मारपीट की. घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

युवक को बदमाशों ने पीटा

सीएसपी आत्माराम शर्मा ने बताया कि युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस CCTV फूटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है और आरोपी यूवकों की तलाश कर रही है.

बता दें गुढा का रहने वाले राहुल कंसाना माधव गंज थाना क्षेत्र इलाके के रॉक्सी पुल के पास स्थित कोचिंग संस्थान से क्लास खत्म कर घर जा रहा था. तभी उस पर भूपेंद्र उर्फ भूरा, राम लखन, प्रिंस हिमांशु और एक अनेय युवक ने हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए राहुल कोचिंग के पास ही स्थित एक चाहिए दुकान में पहुंच गया जहां चारों युवकों ने उसका पीछा कर मारपीट कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details