ग्वालियर।शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के बिरला नगर इलाके में शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की रात मंगलसूत्र लूट लिया. पहचान के आधार पर पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
महिला के गले से मंगलसूत्र खींचकर भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस - chain snatching
ग्वालियर में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के बिरला नगर इलाके एक महिला के गले से दो बदमाश महिला मंगलसूत्र खींच कर भाग गए.
दरअसल उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में रहने वाली बेबी बाथम नामक महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर थाटीपुर इलाके में आयोजित किसी परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. तब ही उनका दो बदमाशों ने काफी देर से पीछा करना शुरू कर दिया था. बिरला नगर पुल के पास आते ही बदमाशों ने झटके के साथ महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर भाग गए.
महिला के मुताबिक एक बदमाश लाल जैकेट पहना था, जबकि दूसरा बदमाश काली जैकेट पहने हुआ था. पीछे बैठा बदमाश मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, बाद में इसी ने वारदात को अंजाम दिया. दोनों बदमाश महिला और उसके बेटे को धक्का मार कर भाग निकले, जिससे महिला मामूली जख्मी भी हुई है.