ग्वालियर। एक नाबालिग छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला माधवगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक नाबालिग रोजाना की तरह खाना खाकर सोने का कहकर कमरे में चली गई. जब परिजन उसे उठाने उसके कमरे में पहुंचे तो उसका शव फांसी पर लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
अज्ञात कारणों के चलते नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - Madhya Pradesh News
माधवगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी
नाबालिग छात्रा के पिता ने बताया कि वह और उसकी छोटी बहन एक ही कमरे में रहकर एक साथ पढ़ाई करते है. जब उसको सुबह जल्दी उठाने के लिए उसकी मां ने फोन किया तो उसकी छोटी बहन ने फोन उठाया इसी दौरान उसकी बहन की नजर बड़ी बहन पड़ी यहां वह फांसी के फंदे पर झूल रही है. मृतिका की बहन ने अपनी मां को बताया कि बड़ी बहन ने फांसी लगा ली है.
इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.