मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनचले से परेशान नाबालिग ने CM कमलनाथ से लगाई सुरक्षा की गुहार, डर के चलते पीड़िता ने स्कूल जाना किया बंद - टीआई प्रशांत यादव

ग्वालियर में छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है. छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. जानकारी मिलने के बाद आईजी ने टीआई को फटकार लगाते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

पीड़ित नाबालिग

By

Published : Sep 12, 2019, 11:59 PM IST

ग्वालियर। मनचले से परेशान एक नाबालिग छात्रा ने सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है. नाबालिग का आरोप है कि उसी के इलाके का एक मनचला उसे परेशान कर रहा है. पड़ाव थाना स्थित लक्ष्मणपुरा इलाके में रहने वाली 14 साल की छात्रा ने अपनी ही कॉलोनी के एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नाबालिग का आरोप है कि पिछले छह महीने से एक मनचला उसे परेशान कर रहा है. जिससे डर के चलते उसने स्कूल जाना छोड़ दिया.

नाबालिग ने सीएम से लगाई गुहार

नाबालिग ने बताया कि दो दिन पहले मनचला शाम के वक्त उसके घर में घुस गया और ज्यादती की कोशिश करने लगा. नाबालिग के शोर मचाने पर उसके दादा वहां आए. जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया. नाबालिग के परिजन शिकायत लेकर पड़ाव थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने युवक पर मारपीट का मामला दर्ज किया. वहीं गुरूवार को एक बार फिर छात्रा थाना पहुंची जहां पुलिस ने ना तो एफआईआर दर्ज की और ना ही आरोपी को गिरफ्तार किया.

लिहाजा परेशान नाबालिग ने सीएम कमलनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद आईजी राजाबाबू ने टीआई को जमकर फटकार लगाई है. आईजी ने नाबालिग के बयान के आधार पर मनचले के खिलाफ मामला दर्ज उसे जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details