ग्वालियर। शहर में ग्वालियर किले से एक नाबालिग ने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की, जैसे ही नाबालिग ने ग्वालियर किले से छलांग लगाई वे किले से गिरने के बाद चट्टान और झाड़ियों के बीच फंस गई. जिसके बाद नाबालिग नीचे उतरने की कोशिश करने लगी. लहूलुहान हालत में जब नाबालिग को नीचे खड़े लोगों ने देखा तो किसी तरह नाबालिग का रेस्क्यू किया गया.
नाबालिग ने ग्वालियर किले से छलांग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने बचाया - ग्वालियर खुदकुशी केस
एक नाबालिग ने ग्वालियर किले से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन जैसे ही नाबालिग ने ग्वालियर किले से छलांग लगाई वे किले से गिरने के बाद चट्टान और झाड़ियों के बीच फंस गई. जिसके बाद लोगों ने जैसे तैसे लड़की को बचाया.
नाबालिग के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी सुबह 9 बजे घर से निकली थी तब से उसका कुछ पता नहीं था. उन्हें जब शाम को किसी का फोन आया तो हादसे के बारे में पता चला चला. लड़की को बचाने के बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
हालांकि जब लड़की का रेस्क्यू करने वालों ने नाबालिग से आत्महत्या करने की कोशिश करने की वजह पूछी तो उसने बताया कि वह किसी लड़के से प्रेम करती है, लेकिन घरवाले उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं. जबकि वह अपने प्रेमी के अलावा कहीं दूसरी जगह शादी नहीं करेगी. इसीलिए उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.