ग्वालियर। जिला प्रशासन भले ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन की लाख अपील कर रहा हो, पर शिवराज सरकार के नए नवेले मंत्री इससे इत्तेफाक नहीं रखते. विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे नेता मास्क लगाना तो भूल ही रहे हैं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं.
शिवराज के नए नवेले मंत्री उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां शिवराज सरकार के नए नवेले उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को न तो कोरोना संक्रमण दिख रहा है और ना ही लोगों की जान की परवाह है. मंत्री महोदय बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जनता के बीच में पहुंच रहे हैं.
मास्क भी नहीं लगा रहे मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर बीजेपी ने दी अजीब सफाई
इस पूरे मामले में बीजेपी ने सफाई दी है. बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है ऐसी कोई बात नहीं है, यह जब जनता के बीच में जाते हैं तो मीडिया को इंटरव्यू देते समय अपना मास्क नीचे कर लेते हैं, यह पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी कर रख रहे हैं.
बिना मास्क लगाए लोगों के बीच इमरती देवी कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि मंत्री अपने फायदे के लिए दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. आगामी समय में चुनाव होने वाले हैं. इसलिए इन्हें जीतने की फिक्र है. कांग्रेस ने दोनों मंत्रियों पर कार्रवाई की मांग भी की है.
ग्वालियर में तेजी से फैल रहा कोरोना
इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो चुकी है. शहर से लेकर गांव तक लोग इस संक्रमण की शिकार में आते जा रहे हैं. यही वजह है कि ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया है.
साथ ही जिला प्रशासन उन लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई कर रहा है, जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं या फिर मास्क नहीं लगा रहे हैं, जबकि शिवराज सरकार में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और इमरती देवी जिला प्रशासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.