मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PPE किट पहनकर मंत्री ने मरीजों का जाना हालचाल, 2 घंटे में पसीने से तरबतर मंत्री

कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था जानने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यवस्थाओं को सुधारने की बाज कही. मंत्री ने निरीक्षण के दौरान पीपीई कीट पहनी जिससे मंत्री दो घंटे में पसीने से भीग गए.

Minister Pradyuman Singh Tomar inspected
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 30, 2021, 5:32 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और कोविड प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर लगातार कोरोना मरीजों की बेहतर व्यवस्थाओं में लगे हुए है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पीपीई किट पहनकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के टीवी वार्ड में भर्ती मरीजों की इलाज व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. कुछ कमियां मिली जिसे मंत्री ने उन कमियों को प्रशासन से कहकर दुरस्त करवाने की बात कही.

2 घंटे में पसीने से तरबतर मंत्री
  • पीपीई किट पहनकर मंत्री देखने पहुंचे मरीजों का हालचाल

कोविड प्रभारी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की इलाज व्यवस्था (ऑक्सीजन, वेंटिलेटर) देखने पीपीई किट पहनकर पहुंचे. वहां पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनको आश्वस्त किया कि बेहतर इलाज व्यवस्था से वह जल्द ही स्वास्थ हो जाएंगे. ऊर्जा मंत्री ने जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का पीपीई किट पहनकर इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को धन्यवाद दिया.

मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन देने के लिए प्लांट संचालक ने की हां तो नतमस्तक हुए मंत्री

  • 2 घंटे में मंत्री पसीने से तरबतर हो गए मंत्री

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि में 2 घंटे पीपीई किट पहनने पर पसीने से भीग गया. वहीं डॉक्टर और स्टाफ कई घंटो तक मरीजों के इलाज के दौरान इतनी गर्मी में पीपीई किट पहने रहते है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कोई इस समय सबसे ज्यादा सेवा कर रहे है, तो वह है डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ. क्योंकि इस भीषण गर्मी में लोग सुबह से लेकर शाम तक अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगा सकते हैं, लेकिन डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ लगातार आठ से 10 घंटे तक PPE किट सेवा भाव से मरीजों की सेवा कर रहे हैं. इससे बड़ा धर्म और सेवा संसार में सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details