मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्वास सारंग का विवादित बयान, कहा- इटली की महारानी को खुश करने में लगे रहते हैं कांग्रेस नेता - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस में जिसे भी पद मिलता है, वो इटली की महारानी को खुश करने के एजेंडे में शामिल हो जाता है. अब इटली की महारानी का क्या संकल्प है कि हिंदुओं को बदनाम करो, हिंदू देवी देवताओं को बदनाम करो. (vishwas sarang statement on sonia gandhi in gwalior)

vishwas sarang
विश्वास सारंग

By

Published : May 8, 2022, 7:42 PM IST

ग्वालियर। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर निशाना साधा है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस में जिसे भी पद मिलता है, वो इटली की महारानी को खुश करने के एजेंडे में शामिल हो जाता है. अब इटली की महारानी का क्या संकल्प है कि हिंदुओं को बदनाम करो, हिंदू देवी देवताओं को बदनाम करो. (vishwas sarang statement on sonia gandhi in gwalior)

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

नए-नए नेता बने हैं गोविंद सिंहः चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि इटली की महारानी ने रामसेतु तोड़ने का षड्यंत्र रचा था. इटली की महारानी के कहने पर ही कपिल सिब्बल ने राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगाया था. इटली की महारानी के दरवाजे से बने नेता प्रतिपक्ष से आप क्या उम्मीद करोगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम तो समझते थे कि वह बेबाकी से सही बात करेंगे. बहुत ही शर्मनाक है कि उनके शीर्ष नेता नेपाल में जाकर क्या कर रहे थे. वे यह तो बता दें, वह किसकी शादी में नेपाल में पब गये थे. पब में किसकी शादी में गए थे, गोविंद सिंह इसका जवाब दें. गोविंद सिंह नए-नए नेता बने हैं. (vishwas sarang gwalior visit)

विश्वास सारंग ने राजस्थान की गहलोत सरकार को बताया औरंगजेब की सरकार, कहा- कांग्रेस में वही आगे बढ़ेगा जो हिंदू विरोधी है

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी की नेपाल मीटिंग के कुछ दिन बाद ही डब्ल्यूएचओ एक रिपोर्ट देता है, जिसमें हिंदुस्तान को बदनाम करने की कोशिश की जाती है. डब्ल्यूएचओ ने जिस प्रकार से करोना के मामले में मौतों का आंकड़ा पेश किया है, उससे लग रहा है कि वह राहुल गांधी से जुड़ी हुई है. राहुल गांधी का नेपाल जाना डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट आना और राहुल गांधी का ट्वीट आना एक बड़ा षड्यंत्र बताता है. कांग्रेस के नेता इस पर बयान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details