मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान आगबबूला हुईं मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, कर्मचारियों को लगाई जमकर लताड़ - अल्टीमेटम

प्रदेश सरकार की चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ ने ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मिली अव्यवस्थाओं पर उन्होंने प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाई.

mp news

By

Published : Mar 1, 2019, 3:29 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश सरकार की चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ ने ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मिली अव्यवस्थाओं पर उन्होंने प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाई.

वहीं मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने 5 मार्च तक अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अस्पताल प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया है. वहीं मरीज के पास बैठे कुत्ते को देख मंत्री आगबबूला हो गईं. वहीं अस्पताल के आसपास फैली गंदगी को देखकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

aste5u

वहीं अस्पताल की गैलरी में अंधेरा देख मंत्री अधीक्षक पर भी नाराज हुईं और लाइट चालू कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीज पर थोड़ी मेहरबानी करो. इसके साथ ही काम के दौरान गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश भी उन्होंने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details