मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री तुलसी सिलावट ने किया टेस्टिंग लैब का शिलान्यास, 'मिलावटखोरों पर दर्ज हुए 96 मुकदमे' - भ्रूण लिंग परिक्षण

ग्वालियर में खाद्य पदार्थ टेस्टिंग लैब का शिलान्यास किया, सिलावट ने कहा कि कांग्रेस की दस महीने पहले बनी सरकार में मिलावटखोरी के 96 मामले दर्ज किए गए हैं.

मंत्री तुलसी सिलावट ने साधा कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Oct 21, 2019, 2:52 PM IST

ग्वालियर। मंत्री तुलसी सिलावट ने ग्वालियर में खाद्य पदार्थों के लिए बनाई जाने वाली टेस्टिंग लैब का शिलान्याश किया, इस दौरान उन्होंने कहा देश में मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां इतनी बड़ी संख्या में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की दस महीने पहले बनी सरकार में मिलावटखोरों के खिलाफ 96 मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं बार-बार मिलावट करने वाले करीब 31 लोगों पर अब तक प्रदेश में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. ग्वालियर शहर सहित प्रदेश के कई जिलों में अवैध रुप से किए जा रहे भ्रूण लिंग परिक्षण के बारे में स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने कहा कि निश्चित तौर पर 'इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए. लिंग परीक्षण रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा, साथ ही जल्द से जल्द ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details