ग्वालियर। बारिश से ग्वालियर की खराब सड़कें पूरी तरह उखड़ गई है. ऐसे में सवाल उठ रहे है कि कहीं ना कहीं बारिश के पहले पेच वर्क ठीक तरह से नहीं किया. जिसके कारण यह स्थिति बनी. इसको लेकर जिले प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है. यदि 10 दिन में सड़कें ठीक नहीं होती है, तो जो लोग भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम के पास नहीं है पैसे
बारिश के चलते ग्वालियर शहर की 94 किलोमीटर की 71 सड़कें उखड़ गई है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इन सड़कों के सुधार के लिए ग्वालियर संभाग कमिश्नर आशीष सक्सेना ने 17 प्रमुख सड़कों को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिए थे. लेकिन निगम के पास पैसे ना होने की वजह से अब तक सड़के ठीक होने का काम शुरू नहीं हो पाया है.