मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल संकट पर मंत्री तुलसी सिलावट ने की अधिकारियों से चर्चा, कहा- जिले में पानी की नहीं होनी चाहिए कमी - ग्वालियर में जल संकट

ग्वालियर में जल संकट को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में शहरी और ग्रामीण स्तर पर पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में कहीं भी पानी की कमी नहीं आनी चाहिए.

Minister Tulsi Silavat Meeting
मंत्री तुलसी सिलावट मीटिंग

By

Published : Apr 28, 2022, 8:44 AM IST

ग्वालियर।जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में शहरी और ग्रामीण स्तर पर पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में कहीं भी पानी की कमी नहीं आनी चाहिए. इसके लिए तुरंत एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए और जो नए और रियासत कालीन तालाब हैं. वहां वृक्षारोपण एवं गहरीकरण आदि गतिविधियां चलाई जाएं. (minister tulsiram silavat in gwalior)

मंत्री तुलसी सिलावट मीटिंग

तालाब पर अतिक्रमण को लेकर कही यह बातः जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि किसी तालाब पर अतिक्रमण है, तो उसे भी प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराए. ग्वालियर नगर निगम के संयोजन में आयोजित इस बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के अलावा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर, पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल मदन सिंह कुशवाह सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. (water crisis in gwalior)

ग्वालियर पहुंचे प्रभारी मंत्री सिलावट....कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डिस्पेंसरियों का लिया जायजा

इस दौरान सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. समस्या को दूर करने के लिए अपनी सलाह भी दी है. बैठक में नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल सहित पीएचई के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. (minister tulsiram silavat on water crisis in gwalior)

ABOUT THE AUTHOR

...view details