ग्वालियर।जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में शहरी और ग्रामीण स्तर पर पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में कहीं भी पानी की कमी नहीं आनी चाहिए. इसके लिए तुरंत एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए और जो नए और रियासत कालीन तालाब हैं. वहां वृक्षारोपण एवं गहरीकरण आदि गतिविधियां चलाई जाएं. (minister tulsiram silavat in gwalior)
तालाब पर अतिक्रमण को लेकर कही यह बातः जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि किसी तालाब पर अतिक्रमण है, तो उसे भी प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराए. ग्वालियर नगर निगम के संयोजन में आयोजित इस बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के अलावा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर, पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल मदन सिंह कुशवाह सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. (water crisis in gwalior)