ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत नरेंद्र सिंह तोमर की मां को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे. सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह का मां का निधन हो गया था.
नरेंद्र सिंह की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री थावरचंद गहलोत, कमलनाथ के बयान पर किया कटाक्ष - केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत नरेंद्र सिंह तोमर की मां के निधन पर उनके घर पहुंचे थे. वहीं उन्होंने कमलनाथ के बयान पर कटाक्ष किया है.
नरेंद्र सिंह तोमर की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री थावरचंद गहलोत
वहीं सीएम कमलनाथ ने बयान दिया था कि बीजेपी पहले घोषणा करने वाली पार्टी थी, लेकिन अब अलोचना वाली पार्टी बन गयी है. जिनके नेताओं को सिर्फ मुंह चलना आता हैं. इस पर मंत्री गहलोत ने कहा है कि बीजेपी जैसी पार्टी विश्व में नही है, भाजपा एक मर्यादी पार्टी है, उसके बारे में ऐसे बयान देना उचित नहीं है.