ग्वालियर। शहर के सरकारी माधव महाविद्यालय में नशा मुक्ति को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. युवाओं को सही रास्ता दिखाने के लिए शहर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने इसकी कमान संभाली है. कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर मौजूद रहे.
नशा मुक्ति को लेकर कार्यशाला का आयोजन, मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर हुए शामिल - सरकारी माधव महाविद्यालय में नशा मुक्ति
ग्वालियर में नशा मुक्ति को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर मौजूद रहे.
कार्यशाला में शहर के एडिशनल एसपी सत्येंद्र सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं को पिछले कई महीनों के आंकड़े बताएं, जिनमें नशे के चलते युवक-युवतियां किस तरह शिक्षा से दूर होते गए और क्राइम के क्षेत्र में बदनाम होकर सलाखों के पीछे पहुंचे. साथ ही कार्यशाला में शामिल हुए विद्वानों ने नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया.
बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित की गई इस कार्यशाला में शामिल हुए कई कॉलेजों के छात्र-छात्राएं आने वाले दिनों में उनके संस्थान में नशामुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक और कई गतिविधियां संचालित कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे.