मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर पहुंचे प्रभारी मंत्री सिलावट....कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डिस्पेंसरियों का लिया जायजा - inspection of dispensary

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हर जगह तैयारियां तेज हो गई है. एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे में सक्रियता बढ़ गई है. पुरानी स्थितियों को फिर से ना दोहरा जाए इसे लेकर शासन ने इस बार तैयारी करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में ग्वालियर पहुंचे प्रभारी मंत्री सिलावट ने डिस्पेंसरियों का जायजा लिया है.

jukui
u78i

By

Published : Dec 9, 2021, 5:10 PM IST

ग्वालियर।देश में कोरोना महामारी के बीच जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को उपनगर मुरार और ग्वालियर स्थित डिस्पेंसरी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से सभी के बीच फिर एक बार खौफ पैदा हो गया है, और इसी को लेकर स्वास्थय व्यवस्थाओं के बारे में आए दिन मंत्रियों के द्वारा जानकारी ली जा रही है.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर निरीक्षण

मंत्री सिलावट ने निरीक्षण कर क्या कहा...

मंत्री सिलावट ने कहा की कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को पुख्ता बनाने के लिए सभी जन स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारियों का जायजा लेने का निश्चय किया है. इसी के मद्देनजर उन्होंने पहले उपनगर मुरार की डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया और फिर उपनगर ग्वालियर में स्थित डिस्पेंसरी को देखा. यहां उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा भी की और डॉक्टरों से भी उनकी समस्याएं और संसाधनों के बारे में जानकारी ली. डिस्पेंसरी की व्यवस्थाओं पर प्रभारी मंत्री ने संतोष व्यक्त किया है. प्रभारी मंत्री का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए वे अस्पताल प्रबंधन और मरीजों से बात कर रहे हैं.

प्रभारी मंत्री का कोरोना को लेकर क्या है दावा ?

प्रभारी मंत्री का कोरोना को लेकर दावा है की तीसरी लहर के मद्देनजर मरीजों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी. वहीं वेंटिलेटर की कमी के बारे में उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर का भी समय पर इंतजाम हो जाएगा, और सारी सुविधाओं का भी इंतजाम सारे जगहों पर कर दिया जाएगा. प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के समय उनके साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर, बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, और पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल सहित कलेक्टर भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details