मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया की MP को सौगात, मध्य प्रदेश से देश के 5 बड़े शहरों के बीच शुरु हुई 8 फ्लाइट - flights from Madhya Pradesh

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश और ग्वालियर को हवाई सेवा की सौगात दी है. सिंधिया ने मध्य प्रदेश से देश के 5 बड़े शहरों को जोड़ने के लिए 8 फ्लाइट की शुरुआत की. जिन 5 बड़े शहरों के लिए मध्य प्रदेश से नई उड़ानें शुरू हुई हैं, उनमें से 4 शहरों की कनेक्टिविटी ग्वालियर से होगी.

Air service gift to Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश को हवाई सेवा की सौगात

By

Published : Jul 16, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 7:42 PM IST

भोपाल/ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सबसे पहले अपने गढ़ ग्वालियर को हवाई सेवा में बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर से देश के पांच बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत वर्चुअल तरीके से की. इस मौके पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री इमरती देवी, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित नेता मौजूद रहे.

मध्य प्रदेश को हवाई सेवा की सौगात

पांच शहरों में से 4 शहर ग्वालियर से जुड़ेंगे

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश से देश के 5 बड़े शहरों के लिए 8 नई उड़ानों की शुरुआत शुक्रवार को की. जिन 5 बड़े शहरों के लिए मध्य प्रदेश से नई उड़ानें शुरू हो रही है, उनमें से 4 शहरों की कनेक्टिविटी ग्वालियर से होगी. ग्वालियर के अलावा जबलपुर से सूरत के लिए हवाई मार्ग शुरू होगा.

इन पांच शहरों के लिए हुई शुरू फ्लाइट

  1. ग्वालियर-मुंबई-ग्वालियर
  2. ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर
  3. जबलपुर-सूरत-जबलपुर
  4. अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद

अधिकतर पुराने प्रोजेक्ट पर लगी मुहर

सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के साथ जिन 8 नई फ्लाइट की शुरुआत हुई है. इनमें से ज्यादातर फ्लाइट उनके मंत्री बनने से पहले ही अस्तित्व में आ चुकी थी.

  1. ग्वालियर पुणे ग्वालियर यह फ्लाइट चल चुकी है. बीच में कोरोना के चलते इसे रोका गया था. अब सिंधिया ने इसकी शुरुआत की है.
  2. ग्वालियर मुंबई ग्वालियर यह 1 मई से चलनी थी, लेकिन कोविड के चलते इसे आगे बढ़ाया गया था.
  3. ग्वालियर अहमदाबाद की भी घोषणा पहले हो चुकी थी. यह भी कोविड के चलते नहीं चल पाई थी.
  4. जबलपुर सूरत जबलपुर की शुरुआत की गई है, यह नई फ्लाइट है.

पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर और भोपाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी की तत्काल आवश्यकता है. बाद में इसे ग्वालियर और जबलपुर तक विस्तारित किया जा सकता है. विमान सेवाओं के बढ़ने से प्रदेश में खजुराहो, मांडू, भीम बैटका, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर, दतिया, चित्रकूट में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा. पचमढ़ी और नेशनल पार्कों के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की आवश्यकता है.

2024 तक 100 एयरपोर्ट और एक हजार एयर रूट विकसित करने का लक्ष्य

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि परिवहन अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है. विमानन क्षेत्र से विकास की प्रक्रिया को गति मिलती है. ग्वालियर और जबलपुर के लिए आज शुरू की गई विमान सेवाओं के अतिरिक्त 18 जुलाई को स्पाइसजेट की जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर विमान सेवा आरंभ होगी.

अक्टूबर माह में खजुराहो-दिल्ली-खजुराहो विमान सेवा आरंभ की जाएगी. रीवा, खजुराहो, दतिया, भोपाल, जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप देश में वर्ष 2024 तक 100 एयरपोर्ट और एक हजार एयर रूट विकसित किए जाना है. इस‍ दिशा में तेजी से कार्य जारी है. विमान सेवाएं देश को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

Last Updated : Jul 16, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details