मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राध्यापकों के बीच पहुंचे मंत्री, मांगों को मानने का दिया भरोसा - सातवें वेतनमान

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के आंदोलनरत प्राध्यापक वैज्ञानिक और तकनीकी वर्ग के कर्मचारी सातवें वेतनमान के लिए हड़ताल पर बैठे हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने प्राध्यापकों के बीच जाकर उन्हें मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है.

Professor scientific and technical staff sitting on the movement
आंदोलन पर बैठे प्राध्यापक वैज्ञानिक और तकनीकी वर्ग के कर्मचारी

By

Published : Jan 27, 2021, 10:57 PM IST

ग्वालियर।राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के आंदोलनरत प्राध्यापक वैज्ञानिक और तकनीकी वर्ग के कर्मचारियों को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने भरोसा दिया है कि उनकी मांगों पर सरकार गौर करेगी. वह सरकार तक प्राध्यापकों की बात को जरूर पहुंचाएंगे. दरअसल कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और वैज्ञानिक 11 जनवरी से सातवें वेतनमान के लिए हड़ताल कर रहे हैं.

प्राध्यापकों के बीच पहुंचे ऊर्जा मंत्री

मंत्री तोमर ने दिलाया भरोसा

प्राध्यापकों ने 1 सप्ताह तक काली पट्टी बांधकर काम किया. उसके बाद से वे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि प्राध्यापक और वैज्ञानिकों को सातवां वेतनमान अविलंब दिया जाए. इसके अलावा पदोन्नति को रोका गया है. उसे भी शुरू किया जाए. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर आंदोलनरत कृषि अधिकारियों के बीच बुधवार को पहुंचे. उन्होंने उनकी बात को तफ्सील से सुना. ऊर्जा मंत्री तोमर ने कृषि वैज्ञानिकों की मांगों को उचित तरीके से हल करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर वे कृषि वैज्ञानिकों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराएंगे.

गौरतलब है कि, प्रदेश के पांच कृषि विश्वविद्यालय सहित 13 जिले का आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्रों में यह आंदोलन चल रहा है. इस बीच कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि वे गुरुवार को अपने संगठन के अन्य पदाधिकारियों से बातचीत कर इस पर कोई निर्णय लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details