ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर और जनमित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जनमित्र केंद्रों पर जाकर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची देने के बारे में कर्मचारियों से पूछताछ की. उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि वैक्सीन की कहीं कोई कमी है.
पंजीयन के बाद जारी है वैक्सीनेशन
निरीक्षण करने पहुंचे प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जिन भी लोगों के पंजीयन हो चुके हैं, उन्हें निर्धारित केंद्र पर वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके अलावा जनमित्र केंद्र लक्कन खाना और गोरखी में भी उन्होंने निरीक्षण किया है. जहां लोगों की पात्रता पर्ची बनाई जा रही है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को पात्रता पर्ची नहीं मिली है, उन्ही के लिए एक सप्ताह के भीतर पूरे शहर में यह पर्ची उपलब्ध कराने के निर्देश मैदानी अमले को दिए हैं.