मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर और जनमित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण
वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण

By

Published : May 20, 2021, 5:40 AM IST

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर और जनमित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जनमित्र केंद्रों पर जाकर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची देने के बारे में कर्मचारियों से पूछताछ की. उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि वैक्सीन की कहीं कोई कमी है.

वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण

पंजीयन के बाद जारी है वैक्सीनेशन

निरीक्षण करने पहुंचे प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जिन भी लोगों के पंजीयन हो चुके हैं, उन्हें निर्धारित केंद्र पर वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके अलावा जनमित्र केंद्र लक्कन खाना और गोरखी में भी उन्होंने निरीक्षण किया है. जहां लोगों की पात्रता पर्ची बनाई जा रही है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को पात्रता पर्ची नहीं मिली है, उन्ही के लिए एक सप्ताह के भीतर पूरे शहर में यह पर्ची उपलब्ध कराने के निर्देश मैदानी अमले को दिए हैं.

MP को 31 मई तक कोरोना मुक्त करने का प्लान, CM ने अधिकारियों को दिया लक्ष्य

मजदूरों को बांटे मास्क

ऊर्जा मंत्री तोमर ने लक्कनखाना के पास मानसून पूर्व की जा रही सफाई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सफाई कर्मियों को बिना मास्क और बिना जूते के काम करता देख निगम के अफसरों पर नाराजगी व्यक्त की।. तोमर ने कहा कि यदि यह लोग बीमार हो गए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. उन्होंने तुरंत ही अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों के लिए जूते लाने के निर्देश दिए और मौके पर ही उन्हें मास्क भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details