ग्वालियर। शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद ग्रहण करने के बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने गृह नगर ग्वालियर पहुंचे, तो उनके समर्थकों ने अनोखी अंदाज में स्वागत किया. मंत्री तोमर को उनके समर्थकों ने मास्क की माला पहनाई और सैनिटाइजर से उनका स्वागत किया. मंत्री ने समर्थकों से फूल माला से स्वागत नहीं करने की निर्देश दिए थे. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए समर्थकों ने इस तरह मंत्री तोमर का स्वागत किया.
ग्वालियर पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, समर्थकों ने मास्क की माला पहनाकर किया स्वागत - ग्वालियर में प्रद्युमन सिंह
ग्वालियर पहुंचने पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का उनके समर्थकों ने मास्क की माला पहनाकर स्वागत किया. मंत्री बनने के बाद वो पहली बार अपने गृह जिले में पहुंचे हैं.
मंत्री प्रद्युमन सिंह
प्रद्युम्न सिंह तोमर दूसरी बार मंत्री बने हैं, इससे पहले वो कमलनाथ सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. सिंधिया के साथ उन्होंने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें जगह मिली है.