ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इस वक्त हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर जमकर सियासत हो रही है, कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी पर निशाना साधा है, तोमर ने कहा कि, एमपी में विधायकों को बीजेपी खरीदने का प्रयास करें, डराने का प्रयास करें, लेकिन कोई विधायक नहीं बिकेगा. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने भ्रष्टाचार से दौलत जमा की है, उस के दम पर जगह-जगह खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है.
BJP विधायकों को खरीदने का प्रयास करे, कोई नहीं बिकेगा- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हॉर्स ट्रेडिंग लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी विधायकों को खरीदने का कितना ही प्रयास क्यों ना करे, लेकिन कोई बिकाऊ नहीं है.
हॉर्स ट्रेडिंग पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
मंत्री ने कहा कि 'बीजेपी को घमंड है, लेकिन एमपी में कोई विधायक बिकने वाला नहीं है. आगे भी प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि, जनता ने एमपी में विकास के नाम पर कांग्रेस को वोट दिया है. साथ ही तोमर का आरोप है कि, बीजेपी नेता व्यापमं और हनीट्रैप जैसे मामलों में जेल जाने के डर से सरकार गिराने का माहौल बना रहे हैं, ये सिर्फ अधिकारियों पर दबाव डालने की कोशिश है.