मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP विधायकों को खरीदने का प्रयास करे, कोई नहीं बिकेगा- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर - Minister of Food and Civil Supplies

ग्वालियर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हॉर्स ट्रेडिंग लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी विधायकों को खरीदने का कितना ही प्रयास क्यों ना करे, लेकिन कोई बिकाऊ नहीं है.

Minister Pradyuman Singh tomars statement on horse trading in gwalior
हॉर्स ट्रेडिंग पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

By

Published : Mar 3, 2020, 3:17 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इस वक्त हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर जमकर सियासत हो रही है, कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी पर निशाना साधा है, तोमर ने कहा कि, एमपी में विधायकों को बीजेपी खरीदने का प्रयास करें, डराने का प्रयास करें, लेकिन कोई विधायक नहीं बिकेगा. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने भ्रष्टाचार से दौलत जमा की है, उस के दम पर जगह-जगह खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है.

हॉर्स ट्रेडिंग पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान

मंत्री ने कहा कि 'बीजेपी को घमंड है, लेकिन एमपी में कोई विधायक बिकने वाला नहीं है. आगे भी प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि, जनता ने एमपी में विकास के नाम पर कांग्रेस को वोट दिया है. साथ ही तोमर का आरोप है कि, बीजेपी नेता व्यापमं और हनीट्रैप जैसे मामलों में जेल जाने के डर से सरकार गिराने का माहौल बना रहे हैं, ये सिर्फ अधिकारियों पर दबाव डालने की कोशिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details