ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकप्रियता कितनी है. इसका ताजा उदाहरण सामने आया है. जहां मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया के पैर छूकर उनका स्वागत किया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. आज भी ग्वालियर-चंबल में सिंधिया को महाराज के नाम से बुलाया जाता है.
VIDEO: सिंधिया के सामने दंडवत कमलनाथ के मंत्री, पैर छूकर किया स्वागत - Gwalior Railway Station
कमलनाथ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दंडवत होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
सिंधिया के सामने दंडवत हुए कमलनाथ के मंत्री
पार्टी के छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े-बड़े मंत्री भी उनकी चरण वंदना करने में गुरेज नहीं करते. इसके अलावा स्थानीय लोग भी सिंधिया को महाराज नाम से ही बुलाते हैं. सोमवार को जब सिंधिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ उनका स्वागत करने पहुंच गए. प्रद्युम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं.
Last Updated : Nov 11, 2019, 1:00 PM IST