ग्वालियर।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक रविवार को सागर ताल रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गए. लेकिन परिसर का नजारा देखकर वह हैरान रह गए. क्योंकि विद्युत सब स्टेशन के परिसर में जगह-जगह शराब की खाली बोतलें बिखरी हुईं थी. यह देख उन्होंने वहां मौजूद बिजली कंपनी के कर्मचारियों से सवाल जवाब किए, लेकिन सब ने इस मामले में अनभिज्ञता जता दी. इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने मौके से ही बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाया और जांच के बाद प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
रिएलिटी चेक के लिए निकले थे मंत्री
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा में जारी विकासकार्यो के रिएलिटी चेक के लिए निकले थे. उन्होंने सागर ताल रोड, बहोड़ापुर रोड और शिंदे की छावनी पर पहुंचकर सड़क, सीवर, नालों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने खुद चेम्बर में भी कूद गए. जहां निर्माण ठीक-ठाक मिलने पर उन्होंने अफसरों की तारीफ की. मंत्री ने मानसिक आरोग्यशाला के पास सीवर चेम्बर के निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी मिलने पर नगर निगम अधिकारियों को फटकार भी लगाई. इसके बाद वह सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.