ग्वालियर।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बाल भवन में आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शहर के विकास से जुड़े हुए सभी मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा के साथ उसे पूरा करने की समयसीमा भी तय की गई.
अधिकारियों के साथ मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की बैठक, विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने पर की चर्चा
ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बाल भवन में जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें शहर के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
शहर के अंदर अमृत योजना के तहत खोदी गई सड़कों के चलते आ रही समस्याएं, त्योहारी सीजन में जारी बिजली की कटौती और स्वर्णरेखा नाला की प्रस्तावित योजना को गति देने को लेकर शहर के अधिकारियों से मंत्री ने चर्चा की. मंत्री तोमर ने सभी अधिकारियों के लिए वर्क टाइम लिमिट भी जारी की है, ताकि समय सीमा के अंदर रुके हुए विकास कार्यों को पूरा किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए जहां पुरातत्व विभाग आड़े आ रहा है, वहां पुरातत्व से अनुमति लेकर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाये.