मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में नहीं होगी शराबबंदी, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बोले- शराब छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा - शराब छोड़ने के लिए जागरूक होना पड़ेगा

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी मुहिम को लेकर बीजेपी नेताओं की नाक में दम किए हैं. वहीं इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh Tomar) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है शराबबंदी सरकार नहीं (No liquor ban in MP) कर सकती. शराबबंदी के लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा. लोग शराब पीना बंद करेंगे, तभी शराबबंदी हो सकती है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में शराब नहीं मिलती है, लेकिन वहां भी लोग नंबर दो तरीके से जहरीली शराब बनाते हैं और पीते हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी होनी चाहिए लेकिन जन जागरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करना चाहिए.

Minister Pradyuman Singh Tomar said
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बोले MP में नहीं होगी शराबबंदी

By

Published : Nov 9, 2022, 12:53 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर मुहिम छेड़े हुए हैं. वहीं, बीजेपी नेता इस मुद्दे पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं. लेकिन अपने बयानों और अलग कार्यशैली के लिए चर्चित ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना हैं कि कई ऐसे प्रदेश हैं, जहां पर शराबबंदी हो गई है. पर उसके परिणाम क्या हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए क्या लोगों को खुद प्रेरित नहीं होना चाहिए.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बोले MP में नहीं होगी शराबबंदी

शराब के राजस्व से सरकार चलाना, वैसा ही है जैसे मां अपने बच्चे का खून पीकर घर चला रही हो: Uma Bharti

उदाहरण देकर समझाया :तोमर ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब आप सब्जी खरीदने के लिए जाते हैं तो आप किसी के कहने पर सब्जी नहीं खरीदते हैं और ना ही कोई आपको बाध्य करता है. ऐसे ही शराब की बोतल आपके पास नहीं जाती है, बल्कि इसे आप खरीदते हो और पीते हो. यह स्वप्रेरणा है और इसको लेकर सरकार जागरूक है. सरकार आपको सचेत कर रही है. उसके बाद भी आप सचेत नहीं हो रहे हो तो यह जिम्मेदारी आपकी है. शराबबंदी के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा, तभी शराबबंदी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details