मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं को नहीं मिला 8 माह से वेतन, ऊर्जा मंत्री लगाई गुहार - ग्वालियर न्यूज अपडेट्स

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने अपने निवास के पास कम्युनिटी हॉल में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया, इसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया था.

Minister Pradyuman Singh Tomar organized troubleshooting camp
ऊर्जा मंत्री लगाई गुहार

By

Published : Dec 20, 2020, 10:51 PM IST

ग्वालियर: ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने अपने निवास के नजदीक कम्युनिटी हॉल में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया, इसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया था, छुट्टी का दिन होने के बावजूद ऊर्जा मंत्री द्वारा बुलाए गए इस शिविर में बड़ी संख्या में उनकी विधानसभा के लोग पहुंचे थे.

जन समस्या निवारण शिविर
अधिकांश लोगों की बिजली, पानी और वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, संबंधित समस्याएं थी, लेकिन ऊर्जा मंत्री के निवारण शिविर में एक दर्जन से ज्यादा ऐसी महिलाएं भी पहुंची, जिन्हें मध्यान्ह भोजन के लिए अध्यापकों ने रखा था, लेकिन पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिला, उन्हें सिर्फ 2000 हजार महीना दिया जाता है. वह भी अप्रैल माह से नहीं मिला है. उर्जा मंत्री ने इन महिलाओं को उनका लंबित भुगतान जल्द कराए जाने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी मंत्री तोमर ने लोगों को उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस शिविर में नगर निगम, बिजली विभाग, पुलिस, राजस्व और वन विभाग के लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया गया. यह जन समस्या निवारण शिविर शाम चार बजे तक चलता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details