ग्वालियर।साफ सफाई के प्रति रुचि को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार तड़के एक बार फिर साफ सफाई और स्वच्छ पानी का जायजा लेने के लिए ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में निकले. उनके साथ संभागीय कमिश्नर कलेक्टर और निगम कमिश्नर भी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा के भीतर गंदे पानी और सफाई को लेकर अभियान छेड़ा जाए और आम जनता की इस समस्या को निपटाया जाए.
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह ही ग्वालियर विधानसभा के घास मंडी क्षेत्र के लखेरा गली, तामेस्वर महादेव गली, लधेड़ी, राय कॉलोनी, सहित 8 क्षेत्र में जाकर डोर टू डोर लोगों की समस्या को सुना और नगर निगम के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इस कार्यक्रम की खबर लगते ही मौके पर कलेक्टर और निगम कमिश्नर पहुंच गए.