मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: दिवाली के मद्देनजर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लिया सफाई का जायजा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार तड़के एक बार फिर साफ सफाई और स्वच्छ पानी का जायजा लेने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में निकले, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समस्याएं जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए.

Minister Pradyuman Singh Tomar
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

By

Published : Nov 14, 2020, 3:22 PM IST

ग्वालियर।साफ सफाई के प्रति रुचि को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार तड़के एक बार फिर साफ सफाई और स्वच्छ पानी का जायजा लेने के लिए ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में निकले. उनके साथ संभागीय कमिश्नर कलेक्टर और निगम कमिश्नर भी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा के भीतर गंदे पानी और सफाई को लेकर अभियान छेड़ा जाए और आम जनता की इस समस्या को निपटाया जाए.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लिया सफाई का जायजा

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह ही ग्वालियर विधानसभा के घास मंडी क्षेत्र के लखेरा गली, तामेस्वर महादेव गली, लधेड़ी, राय कॉलोनी, सहित 8 क्षेत्र में जाकर डोर टू डोर लोगों की समस्या को सुना और नगर निगम के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इस कार्यक्रम की खबर लगते ही मौके पर कलेक्टर और निगम कमिश्नर पहुंच गए.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने साफ शब्दों में कहा है दिवाली का त्योहार है, ऐसे में उन्हें किसी भी घर के आगे कचरे का ढेर नहीं चाहिए. अगर गंदगी पाई जाती है, तो वह उस एरिया के नगर निगम ऑफिसर्स के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

निरीक्षण के दौरान तामेस्वर महादेव की गली में साफ पानी मिलने पर मंत्री ने खुशी जताई और कहा कि 'मुझे खुशी है कि तामेस्वर महादेव की गली में साफ पानी आ रहा है और कुछ क्षेत्रों में गन्दे पानी के प्वाइंट मिले हैं, उनको लेकर सम्भागीय कमिश्नर, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details