मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोविंद सिंह के समर्थन में उतरे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कहा- कमलनाथ ने उनके खिलाफ रचा षड्यंत्र - Former Minister Dr Govind Singh

कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड कांग्रेस कमेटी में पास हुए निंदा प्रस्ताव के खिलाफ अब बीजेपी नेता सामने आने लगे हैं. नव निर्वाचित विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अब इस मामले में अपना पक्ष रखा है.

Minister Pradyuman Singh in support of Govind Singh
गोविंद सिंह

By

Published : Nov 25, 2020, 6:16 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड कांग्रेस कमेटी में पास हुए निंदा प्रस्ताव के खिलाफ अब बीजेपी नेता सामने आने लगे हैं. नव निर्वाचित विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अब इस मामले में अपना पक्ष रखा है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने गोविंद सिंह के खिलाफ पास हुए प्रस्ताव को लेकर कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर गोविंद सिंह वरिष्ठ नेता हैं और वह एक गंभीर व्यक्तित्व हैं वह अपनी बात कहना चाहते हैं लेकिन बात कहने का अवसर पार्टी उनको नहीं दे रही है.

गोविंद सिंह समर्थन में उतरे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

कमलनाथ रच रहे हैं षड्यंत्र

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. कमलनाथ को अपनी कुर्सी सुरक्षित रखनी है और नेता प्रतिपक्ष के लिए कोई सामने न आए इसलिए उनके खिलाफ इस तरह का प्रस्ताव पास कराया जा रहा है.

3 दिन का सत्र काफी

3 दिन के विधानसभा सत्र पर आपत्ति जताए जाने पर कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 3 दिन में भी जनता के मुद्दे उठाए जा सकते हैं, क्योंकि लोगों को कोरोना से जान सुरक्षित रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है. जब लोग रहेंगे तभी तो हम और आप राजनीति करेंगे.

जमीन खिसकी तो सिंधिया पर आरोप

ग्वालियर अंचल में लगातार हो रही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में सिंधिया पर लग रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन अपना काम कर रहा है. इसमे सिंधिया का कोई हाथ नहीं है. कांग्रेस के जिन नेताओं के पैरों तले जमीन खिसक गई है वो अब सिंधिया को निशाना बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details