ग्वालियर। कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड कांग्रेस कमेटी में पास हुए निंदा प्रस्ताव के खिलाफ अब बीजेपी नेता सामने आने लगे हैं. नव निर्वाचित विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अब इस मामले में अपना पक्ष रखा है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने गोविंद सिंह के खिलाफ पास हुए प्रस्ताव को लेकर कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर गोविंद सिंह वरिष्ठ नेता हैं और वह एक गंभीर व्यक्तित्व हैं वह अपनी बात कहना चाहते हैं लेकिन बात कहने का अवसर पार्टी उनको नहीं दे रही है.
कमलनाथ रच रहे हैं षड्यंत्र
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. कमलनाथ को अपनी कुर्सी सुरक्षित रखनी है और नेता प्रतिपक्ष के लिए कोई सामने न आए इसलिए उनके खिलाफ इस तरह का प्रस्ताव पास कराया जा रहा है.