मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक अरविंद सिंह भदौरिया के आरोप पर बोले मंत्री प्रद्युम्न सिंह 'सबूत पेश करें' - chhindwara news

अटेर विधायक अरविंद सिंह भदौरिया ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि भिंड एसपी अवैध उत्खनन में संलिप्त हैं. इस पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा है कि उनके पास कोई सबूत है तो पेश करें.

अरविंद सिंह भदौरिया के आरोप पर बोले मंत्री प्रद्युम्न सिंह

By

Published : Sep 17, 2019, 1:24 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में इन दिनों अधिकारियों के बीच टकराव की खबरें आ रही हैं. इस मुद्दे पर बात करते हुए प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि पिछले 15 साल से प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, तो उसने इस सिस्टम को तोड़ने का प्रयास किया है.

अरविंद सिंह भदौरिया के आरोप पर बोले मंत्री प्रद्युम्न सिंह

इसके साथ ही मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अटेर विधायक अरविंद सिंह भदौरिया के उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिसमें उन्होंने भिंड एसपी पर अवैध उत्खनन में लिप्त होने और इससे हर महीने 10 करोड़ रुपए कमाने के आरोप लगाए थे. मंत्री का इस आरोप पर कहना है कि "सौ-सौ चूहे खाए, बिल्ली हज को जाए." कल तक जो लोग खुद अवैध उत्खनन में लिप्त थे, आज वो कांग्रेस और प्रदेश के अधिकारियों पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, अगर उनके पास कोई सबूत है, तो पेश करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details