मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटवारियों की हड़ताल पर बोले मंत्री प्रद्युम्न सिंह, कहा - पटवारियों की जायज मांग पर ध्यान दिया जाएगा - जीतू पटवारी का बयान

मंत्री जीतू पटवारी के बयान के बाद प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल पर है .जिसके बाद लगातार नेताओं के बयान आ रहे है. इसी क्रम में मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा है कि पटवारियों की जायज मांग पर ध्यान दिया जाएगा.

पटवारियों पर प्रद्युम्न सिंह का बयान

By

Published : Oct 4, 2019, 12:11 PM IST

ग्वालियर। मंत्री जीतू पटवारी व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान से नाराज पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है. नाराज पटवारियों को लेकर खाद्य नागरिक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश सरकार पटवारियों से बात कर रही है. मुझे विश्वास है कि वो जनता की परेशानियों को देखते हुए जल्द हड़ताल खत्म करेंगे.

पटवारियों पर प्रद्युम्न सिंह का बयान
मंत्री तोमर ने हड़ताल के चलते प्रदेशभर के बाढ़ पीड़ित किसानों के मामले को लेकर होने वाले सर्वे के दौरान होने बाली परेशानियों को लेकर कहा कि पटवारी भी इंसान है वह किसी भी किसान का दर्द समझ सकते हैं और जल्द वह अपनी हड़ताल भी समाप्त कर देंगे.इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार उनकी जायज मांग पर ध्यान देगी.गौरतलब है कि इंदौर में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री जीतू पटवारी ने पटवारियों को भ्रष्ट बताया था. उन्होंने कहा था कि सौ प्रतिशत पटवारी रिश्वत लेते हैं, जिस पर लगाम लगाना जरूरी है. साथ ही कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर काम में लापरवाही सामने आती है तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी.जिसके बाद प्रदेश के पटवारी हड़ताल कर जीतू पटवारी से माफी मांगने के लिए अड़े है

ABOUT THE AUTHOR

...view details