पटवारियों की हड़ताल पर बोले मंत्री प्रद्युम्न सिंह, कहा - पटवारियों की जायज मांग पर ध्यान दिया जाएगा - जीतू पटवारी का बयान
मंत्री जीतू पटवारी के बयान के बाद प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल पर है .जिसके बाद लगातार नेताओं के बयान आ रहे है. इसी क्रम में मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा है कि पटवारियों की जायज मांग पर ध्यान दिया जाएगा.
पटवारियों पर प्रद्युम्न सिंह का बयान
ग्वालियर। मंत्री जीतू पटवारी व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान से नाराज पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है. नाराज पटवारियों को लेकर खाद्य नागरिक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश सरकार पटवारियों से बात कर रही है. मुझे विश्वास है कि वो जनता की परेशानियों को देखते हुए जल्द हड़ताल खत्म करेंगे.