मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री ने अफसरों को लगाई फटकार, 10 दिन में हर घर तक पानी पहुंचाने का दिया अल्टीमेटम

पानी की किल्लत को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पानी कि समस्या का हल निकालने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

मंत्री प्रदुम्न सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार

By

Published : Jun 13, 2019, 12:49 PM IST

ग्वालियर। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत ने लोगों को परेशान कर दिया है. इसी सिलसिले में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पानी की समस्या को लेकर नगर निगम और पीएचई अधिकारियों की क्लास लगाई और समस्या के निराकरण के लिए जल्द कदम उठाने के निर्देश देते हुए लापरवाह अधिकारियों पर FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.

मंत्री प्रदुम्न सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार

पानी की समस्या की वजह से लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्वालियर की जनता रोज विरोध प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अब तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली. इसी सिलसिले में मंत्री ने बैठक बुलाई थी. उन्होंने अधिकारियों को पानी की समस्या का हल ढूंढ़ने के लिए 10 दिन का समय दिया है, ऐसा नहीं होने पर लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

मंत्री ने नगर निगम अफसरों को पानी की समस्या के लिए एक कंट्रोल रूम बनाने के आदेश दिए हैं और पाइप लाइन का एक रोडमैप तैयार करने के लिए कहा है, बारिश से पहले नालों की सफाई करने के आदेश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि पानी की पाइप लाइन के गड्ढों से अगर कोई दुर्घटना होती है तो ठेकेदार और इंजीनियर को जिम्मेदार माना जाएगा और उन पर 5 हजार जुर्माना लगाने के साथ ही FIR भी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details