ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जयारोग्य हास्पिटल में एक महिला को इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहां अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई और सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ कार्ररवाई करने के निर्देश दिये.
अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर चढ़ा मंत्री का पारा, मैनेजर-इंजीनियर को लगवाई हथकड़ी - बीवीजी
जयारोग्य हास्पिटल में अव्यवस्थाओं का आलम ये है कि पेड़ गिरने से घायल हुई एक महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को स्ट्रेचर तक नहीं मिला. जिस पर मंत्री भड़क गये.
स्ट्रेचर नहीं मिलने पर चढ़ा मंत्री का पारा
फिलहाल कम्पू थाना पुलिस ने डीन के लिखित शिकायत पर दोनों ही कंपनियों (हाइट्स और बीवीजी) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही कंपनी के मैनेजर और इंजीनियर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
बता दें, जयारोग्य अस्पताल में स्ट्रेचर संबंधी व्यवस्थाओं का ठेका हाइट्स कंपनी को दिया गया है, लेकिन हाइट्स ने ये ठेका पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर बीवीजी कंपनी को दे रखा है.