मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की दरियादिली, महिला के शव को पहुंचाया उसके घर, परिजनों के पास नहीं थे पैसे - minister Praduman Singh's generosity
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में शिवपुरी की अदिवासी महिला की मौत हो गई. जिसके बाद जब परिजनों के पास उसका शव ले जाने के लिए पैसे ना होने की सूचना प्रदेश के खाद्य मंत्री को लगी, तो उन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचकर मृतका के शव को शिवपुरी पहुंचाने का इंजाम किया, साथ ही मृतका के परिजनों को खाना भी खिलाया.
![मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की दरियादिली, महिला के शव को पहुंचाया उसके घर, परिजनों के पास नहीं थे पैसे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4852939-thumbnail-3x2-image.jpg)
मंत्री प्रदुमन सिंह की दरियादिली
ग्वालियर। बीती रात अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में एक आदिवासी महिला की मौत हो गई, परिजनों के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो शव को घर ले जा सकें. जब ये बात प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को पता चली, तो वह रात में ही जयारोग्य पहुंचकर मृतका के शव को शिवपुरी पहुंचाने और उसकी अंतिम संस्कार करने का इंतजाम किया. साथ ही मृतका के परिजनों को खाना खिलाया और ढांढस भी बधाया.
मंत्री प्रदुमन सिंह की दरियादिली
Last Updated : Oct 24, 2019, 3:42 PM IST