ग्वालियर।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुरैना दौरे पर रहेंगे, इससे पहले शिवराज सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने उनको खुली चुनौती दी है मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पूर्व सीएम कमलनाथ से कहा है कि अगर आपके पास कोरोना से मौत के सही आंकड़े हैं तो बताएं, इस आपदा में लोगों के साथ राजनीति ना करें, साथ ही उन्होंने कहा है कि आंकड़ों की बाजीगरी करना कमलनाथ जी का पुराना अनुभव रहा है वह 60 साल से यहीं करते आ रहे हैं.
भ्रम फैला रही है कांग्रेस
ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा इस समय पूरे प्रदेश पर कोरोना का संकट है लेकिन कांग्रेस पार्टी मदद की बजाय लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है कमलनाथ जी इस पूरे कोरोना संक्रमण काल में किसी भी एक परिवार की आपने मदद की हो तो बताएं, इसमें पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश पर भारी संकट है कृपया ऐसे संकट के समय में लोगों के साथ राजनीति ना करें.
लोग मर रहे थे लेकिन आपने कदम नहीं रखा