ग्वालियर।गुना लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद केपी यादव के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को लेकर दिए बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए केपी यादव पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि 'बाप यदि बच्चे की कोई इच्छा पूरी नहीं कर पाता तो बच्चा बाप को गाली नहीं देता है'.
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केपी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका परिवार 60 सालों से माधवराव सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रहकर जो कर रहा था वो क्या था ? इसका जवाब सांसद जी को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिंधिया ने केपी यादव के लिए बहुत कुछ किया. लेकिन विधानसभा चुनाव में एक टिकट नहीं दिला पाए तो इससे नाराज होकर उन्होंने सिंधिया का साथ छोड़ दिया.