मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्जमाफी की फर्जी CD लेकर घूम रहे कमलनाथ, किसानों को दिए थे फर्जी सर्टिफिकेट : मंत्री तोमर

विधानसभा उपचुनाव को लेकर ग्वालियर मध्यप्रदेश की सियासत का अखाड़ा बना हुआ है. कर्मजाफी का मुद्दा इस वक्त सूबे की सियासत में जमकर गूंज रहा है. इसी बीच मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा कि कमलनाथ कर्जमाफी की फर्जी सीडी लेकर घूम रहे हैं, जबकि हकीकत में किसी भी किसान का दो लाख रुपए का कर्ज माफ नहीं हुआ.

pradyuman
प्रद्युम्न सिंह

By

Published : Sep 23, 2020, 5:16 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है. दोनों दलों के नेता का एक दूसरे पर जुबानी हमले बोल रहे हैं. उपचुनाव से पहले सूबे की सियासत में कर्मजाफी का मुद्दा जमकर गूंज रहा है. इसी बीच शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फर्जी कर्ज माफी की सीडी दिखाई है और वे फर्जी सीडी लेकर घूम रहे हैं, जबकि वास्तविकता ये है कि ग्वालियर चंबल अंचल में एक भी किसान का 2 लाख रूपये का कर्ज माफ नहीं हुआ है. अगर उन्हें भरोसा नहीं है तो वह मेरे साथ अभी तत्काल चलें'.

प्रद्युम्न सिंह तोमर का बड़ा बयान

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 'कांग्रेस ने जनता के साथ झूठा छलावा किया है. चुनाव के समय दूल्हा सिंधिया जी को बताया और शादी 70 साल के बुजुर्ग कमलनाथ से करा दी गई. केंद्रीय नेतृत्व को करोड़ों रूपये की फंडिंग करके प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए.'

कन्यादान योजना को लेकर भी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कमलनाथ पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शादी के बाद जिनके बच्चे खेलने लगे उनके पास अब तक 51 हजार नहीं पहुंचे हैं. अब शिवराज सरकार उन्हें पैसे देने का काम कर रही है. कांग्रेस ने जिन किसानों को कर्ज माफी के फर्जी प्रमाणपत्र दिए थे, वो कर्जमाफी शिवराज सरकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details