ग्वालियर। भारी बारिश के चलते प्रदेश में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है. जिसका शिकार कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी हो गये हैं. आज सुबह मंत्री तोमर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते उन्हें शहर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने मंत्री तोमर को बेड रेस्ट करने की सलाह दी है.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती - gwalior news
एक निजी कार्यक्रम में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तबीयत खराब हो गई.जिसके बाद उन्हें जयारोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर
बताया जा रहा है कि मंत्री तोमर सुबह एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे. इसी दौरान उनको घबराहट महसूस हुई. जिसके बाद उन्हें सीधे जयारोग्य अस्पताल लाया गया. जहां मेडिकल चेकअप के बाद आईसीयू के स्पेशल वार्ड में रखा गया है.
फिलहाल डॉक्टर मीडिया के सामने बयान देने से बच रहे हैं. वहीं मंत्री प्रद्युमन सिंह के वार्ड में प्रवेश के लिए मना किया गया है.