मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री ओपीएस भदौरिया का हास्यास्पद बयान, कहा- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार - ग्वालियर अपडेट न्यूज

प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के पिछे कांग्रेस जिम्मेदार है. दरअसल भिंड जिले के प्रभारी बनने के बाद भिंड दौरे पर जा रहे मंत्री भदौरिया ग्वालियर में कुछ देर रुके थे. इस दौरान ही मंत्री भदौरिया ने यह बयान दिया.

Minister of State OPS Bhadauria in Gwalior
ग्वालियर में राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया

By

Published : Jul 15, 2021, 9:03 PM IST

ग्वालियर।अवैध खनन को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगाने में पीछे नहीं है. प्रदेश सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा है कि कांग्रेस के समय में अवैध खनन को बढ़ावा मिला है. मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में अवैध खनन रोकने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. इक्का-दुक्का स्थानों को छोड़ दिया जाए तो अवैध खनन पूरी तरह से बंद है. मंत्री ने कहा कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

ओपीएस भदौरिया, राज्य मंत्री

बीजेपी कर रही रेत माफियाओं पर कार्रवाई

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के शिवराज सरकार पर दिए बयान पर कटाक्ष करते हुए मंत्री भदौरिया ने कहा कि 'जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते'. दरअसल गोविंद सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया था कि उसके संरक्षण में चंबल और सिंध नदी को रेत माफिया खोखला कर रहे है. भदौरिया ने कहा कि गोविंद सिंह कांग्रेस के शासनकाल में क्यों नहीं अवैध खनन रोक पा रहे थे. बीजेपी सरकार में तो अवैध खनन नहीं हो रहा है और जहां हो रहा है वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

मंत्री जी के बिगड़े बोल, प्रदर्शनकारियों को दी नौकरी से निकलवाने की धमकी, गिरफ्तारी की जमाई धौंस

कांग्रेस के कारण बढ़ रहे पेट्रोल के दाम

सिर्फ 3 महीने के अंतराल में ही फॉरेस्ट ऑफिसर श्रद्धा का तबादला करने को लेकर मंत्री भदौरिया ने कहा कि मुरैना की फॉरेस्ट ऑफीसर श्रद्धा पांढरे का तबादला रूटीन प्रक्रिया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होते हैं. इसलिए बीजेपी सरकार इसमें कुछ भी नहीं कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details