ग्वालियर।मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, और इन दिनों ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. दोनों ही दल अपनी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं. और दोनों ही दलों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
उपचुनाव में BJP के पास कोई चैलेंज नहीं, देश ने मोदी और शिवराज को माना अपना नेता: मंत्री सकलेचा
लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ग्वालियर चंबल अंचल में आगामी उपचुनाव को लेकर कहा कि पूरे देश और दुनिया ने पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान को अपना नेता मान लिया है. वहीं कांग्रेस को लेकर कहा कि उनके पास व्यवस्थित प्लानिंग नहीं है.
शिवराज सरकार में लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ग्वालियर चंबल अंचल में आगामी उपचुनाव को लेकर कहा कि पूरे देश और दुनिया ने पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान को अपना नेता मान लिया है.
वहीं कांग्रेस को लेकर कहा कि उनके पास व्यवस्थित प्लानिंग नहीं है. न ही जमीन पर काम कर पा रहे हैं. ओम प्रकाश ने तंज कसते हुए कहा है कि मिट्टी की कच्ची हांडी बार-बार चूल्हे पर नहीं चढ़ती है.
इतना ही नहीं कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार ने वादा किया था कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया है. वहीं जब मीडिया ने उनसे पूछा कि इस उपचुनाव के बाद शिवराज सरकार का कोई भी मंत्री डिप्टी सीएम बनेगा तो इस पर उन्होंने कहा कि ये चर्चाएं सिर्फ टीवी पर चल रही हैं.