मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोषण आहार की कालाबाजारी पर मंत्री इमरती देवी ने दी ये चेतावनी - mp news

ग्वालियर में शिक्षा केंद्र के शुभारंभ समारोह में पहुंची प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने पोषण आहार की हो रही काला बाजारी को लेकर विभाग के अधिकारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओ को नसीहत दी है.

पोषण आहार की कालाबाजारी

By

Published : Aug 28, 2019, 11:50 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी शहर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बाल शिक्षा केंद्र के शुभारंभ समारोह में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को नसीहत दी कि वह पोषण आहार की हो रही कालाबाजारी को रोकें.

पोषण आहार की कालाबाजारी


मंत्री प्रदेश की 313 आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल शिक्षा केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थी. उन्होंने कहा कि पोषण आहार की कालाबाजारी बढ़ती जा रही है. रोज कहीं न कहीं पोषण आहार की कालाबाजारी की खबरें सुनने को मिलती हैं. मंत्री का कहना है कि प्रदेश के अंदर कोई भी पोषण आहार की कालाबाजारी नहीं कर सकेगा.


बीना और अन्य स्थानों पर कार्रवाई की गई है, इतना ही नहीं कालाबाजारी में लिप्त 6 पर्यवेक्षकों की सेवाएं भी समाप्त की जा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details