ग्वालियर। परशुराम जयंती के अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ब्रह्मपीठ लक्ष्मीनारायण मंदिर पर परशुराम भगवान की पूजा अर्चना की. साथ ही प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए भगवान परशुराम से कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक गौतम सहित बिप्र समाज के लोग उपस्थित रहे.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं - ब्रह्मपीठ लक्ष्मीनारायण मंदिर
परशुराम जयंती के मौके पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पूजा-अर्चना करने की बात कही. हालांकि हर साल इस मौके पर चल समारोह और रैली निकालकर परशुराम जयंती मनाई जाती है, लेकिन इस बार घरों में ही रहकर परशुराम जयंती मनाने की अपील की जा रही है.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बीमारी के चलते इस बार परशुराम जयंती सादे ढंग से मनाई गई. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ब्राह्मण समाज के लोगों से घरों में ही रहकर पूजा-अर्चना करने की अपील की. वहीं बिप्र समाज के लोगों ने भी परशुराम जयंती घर में ही रहकर लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाने की बात कही. साथ ही घरों में 5 दीपक जलाकर महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए कहा गया.