मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डबरा सिविल अस्पताल का स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री ने किया निरीक्षण, दी ये सौगात - Former Minister Imrati Devi

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह नगर डबरा पहुंचे, जहां उन्होंने डबरा सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर उसे 60 बिस्तर से 100 बिस्तर की सौगात दी है. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौजूद रही.

Minister Narottam Mishra inspects Dabra Civil Hospital IN gwalior
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डबरा सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 14, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 1:25 PM IST

ग्वालियर।डबरा में विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों के बीच प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने डबरा सिविल अस्पताल को विकास की सौगात दी. साथ ही सिविल अस्पताल को 100 बिस्तरीय अस्पताल करने के लिए अस्पताल का निरीक्षण कर जगह चिन्हित की.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डबरा सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौजूद रहीं. जहां अस्पताल को शहर और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कही.

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह नगर डबरा पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री इमरती देवी के साथ सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं लंबे समय से चली आ रही सिविल अस्पताल डबरा को 60 बिस्तर से 100 बिस्तर का करने की मांग पर निरक्षण किया और तत्काल साढ़े छ: करोड़ रुपए की लागत से 100 बिस्तर अस्पताल जल्द बनाने की बात कही.

बिल्डिंग अस्पताल परिसर में मल्टी स्टोरी बनाई जाएगी, जिसका ले आउट भी तैयार कर लिया गया है. वहीं इस 100 बिस्तर के अस्पताल की सौगात को उपचुनाव से पहले जनता को रिझाने की दृष्टि से देखा जा रहा है. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 14, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details